कोरोना देश में LIVE / अब तक 1 हजार 440 मामले: रेलवे ट्रेन के 20 हजार डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदलेगा, इससे 3 लाख 20 हजार बेड उपलब्ध होंगे

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेलवे ट्रेन के 20 हजार डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदल रहा है। मंत्रालय का कहना है कि इससे 3 लाख 20 हजार बेड उपलब्ध होंगे। पांच रेलवे जोन पहले ही इसका प्रोटोटाइप बना चुके हैं। उधर, देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 19 संक्रमित मध्यप्रदेश मिले हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 17, राजस्थान में 14, महाराष्ट्र में 10, तमिलनाडु-कर्नाटक में 7-7, जम्मू-कश्मीर में 6, उत्तरप्रदेश में 5, गुजरात में 3, बंगाल में 4 और बिहार में 1 पॉजिटिव मिला।


इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 440 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1 हजार 251 है। इनमें से 101 ठीक हो गए हैं।


सोमवार को सबसे ज्यादा 208 मरीज बढ़े, सबसे ज्यादा 16 मौत हुईं, सबसे ज्यादा 35 लोग ठीक भी हुए


देश में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 208 मामले सामने आए थे। सबसे ज्यादा ठीक भी और सबसे ज्यादा मौत भी हुईं। देशभर में कल 35 लोगों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। इससे पहले 27 मार्च को 25 लोग ठीक हुए थे। अब तक कुल 137 मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कल 16 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 26 मार्च और 28 मार्च को 5-5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था।


देश के 27 राज्यों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण













































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
महाराष्ट्र248  1039
केरल234220
उत्तरप्रदेश101017

कर्नाटक



98



3



6


दिल्ली97

1



6


राजस्थान9323

गुजरात



73



6



5


तेलंगाना77614
तमिलनाडु7414

मध्यप्रदेश


6640
जम्मू-कश्मीर5522
पंजाब4131
हरियाणा36017
आंध्रप्रदेश4001
प.बंगाल2620
बिहार1610
चंडीगढ़1300
लद्दाख1303
अंडमान-निकोबार1000
छत्तीसगढ़800
उत्तराखंड702
गोवा500
हिमाचल प्रदेश311
ओडिशा300
मणिपुर100
मिजोरम100
पुडुचेरी100

*यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्र सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1 हजार 251 है। इनमें से 101 ठीक हो गए हैं। 


देश के 18 राज्यों का हाल



  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 66: मंगलवार को यहां 19 केस सामने आए। इनमें से इंदौर में ही 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है। इस महामारी को देखते हुए जेलों में भीड़ कम की जा रही है। राज्य सरकार करीब 8 हजार कैदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा करेगी। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 5 हजार सजायाफ्ता कैदियों को 60 दिन के लिए पैरोल दी जा रही है। जबकि, 5 साल तक की सजा के प्रावधान वाले विचाराधीन करीब 3 हजार कैदियों को 45 दिन की अंतरिम जमानत दी जा रही है।



  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 101: मंगलवार को यहां बरेली में 5 नए मामले सामने आए। राज्य में सोमवार को 24 कोरोना संक्रमित मिले थे। सबसे ज्यादा 30 कोरोना पॉजिटिव गौतम बुद्ध नगर में हैं। उत्तरप्रदेश पुलिस का कहना है कि राज्य में उन 157 लोगों की तलाश की जा रही है, जो निजामुद्दीन स्थित मरकज के तब्लीगी इज्तिमा में शामिल हुए थे। 


बिहार; कुल संक्रमित- 16: राज्य में मंगलवार को कोरोनावायरस का 1 नया मरीज मिला। दूसरी तरफ, सोमवार को सीतामढ़ी के मढ़ौल गांव में एक व्यक्ति को 2 लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। व्यक्ति और उसका परिवार कल ही महाराष्ट्र से लौटे थे। मृतक ने कोरोना सहायता केंद्र को उनकी वापसी की सूचना दी थी, जिससे आरोपी नाराज थे। मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



  • झारखंड; कुल संक्रमित 0: राज्य में अभी तक संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, राज्य में सोमवार को 22 मलेशियाई नागरिकों को हिंदपिरी की मस्जिद से निकालकर क्वारैंटाइन किया गया है। एसएसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि सभी के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।

  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 97: यहां सोमवार को 25 नए केस सामने आए। यहां एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के मरकज में 1 से 15 मार्च तक 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड और देश के 11 राज्यों के लोग शामिल हुए थे। 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी यहां 2 हजार लोग ठहरे हुए थे। इनमें से 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 200 लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। देर रात तेलंगाना सरकार ने बताया कि इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले 6 लोगों की मौत हो गई है। एक जमाती की मौत श्रीनगर में हुई है।


छत्तीसगढ़; कुल संक्रमित- 8: यहां सोमवार को कोरबा में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला। वह हाल ही में लंदन से लौटा था। जिले में यह पहला संक्रमित है। राज्य में रायपुर में 4, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगाव में एक-एक संक्रमित हैं। अब तक मिले 8 पॉजिटिव मरीजों में लंदन से लौटने 4 चार हैं। इस बीच, धमतरी के तातापानी में होम क्वारैंटाइन किए गए 35 साल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। वह हाल ही में तमिलनाडु से लौटा था। उसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। एक साल पहले ही उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।



  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 93: राज्य में मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए। जयपुर, झुंझुनूं, डूंगरपुर, अजमेर में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा ईरान से एयरलिफ्ट करके लाए गए लोगों में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 248: मंगलवार को 10 नए मामले सामने आए। इनमें से मुंबई में 5, पुणे 3 और बुलढाणा में 2 मरीज मिला। राज्य में सोमवार को 35 संक्रमित मिले थे। राज्य में सबसे ज्यादा 80 मरीज मुंबई में हैं। इनके अलावा पुणे में 45, सांगली में 25 और नागपुर में 12 पॉजिटिव हैं। राज्य में अब तक 39 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

  • आंध्रप्रदेश; कुल संक्रमित 40: मंगलवार को 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हो गई। उधर, प्रदेश सरकार ने होम क्वारैंटाइन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर नजर रखने के लिए कोविड अलर्ट ट्रैकिंग सिस्टम बनाया है। इससे करीब 25 हजार लोगों पर नजर रखी जा रही है। सरकार ने इन लोगों के मोबाइल नंबर टेलिकॉम कंपनियों से साझा किए हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति अपने घर के 100 मीटर दूर जाता है, यह सिस्टम जिला प्रशासन को अलर्ट करता है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को फोन पर ही समझाइश दी जाती है। वह नहीं माना, तो कार्रवाई की जाती है।



  • केरल; कुल संक्रमित- 234: यहां सोमवार को 32 नए मामले सामने आए। राज्य के सभी 14 जिले संक्रमण से प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा 107 मरीज कासरगोड़ में हैं। राज्य से एक अच्छी खबर भी है। यहां एक बेहद बुजुर्ग पति-पत्नी संक्रमण से ठीक हुई हैं। पति 98 साल के और पत्नी 88 साल की हैं। वे डायबिटिक और हायपरटेंशन के मरीज भी हैं। वे पिछले हफ्ते इटली से लौटे अपने बच्चों और पोते-पोतियों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे। एक बार उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा। 

  • पंजाब; कुल संक्रमित- 41: राज्य में सोमवार को तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले। पटियाला जिले के रामनगर सैनियां गांव में 21 साल का एक युवक संक्रमित पाया गया। वह हाल ही में नेपाल से लौटा था। स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है। उसके परिवार वालों को घर पर ही रहने की हिदायत दी गई गई है। 

  • प.बंगाल; कुल संक्रमित- 26: यहां मंगलवार को 4 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोनावायरस की रोकथाम में जुटे कर्मचारियों का बीमा कवर 5 से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। इसके दायरे में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ,पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य वह सभी लोग आएंगे, जो आपात ड्यूटी कर रहे हैं।


गुजरात; कुल संक्रमित- 73: मंगलवार को यहां संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 55 साल का एक व्यक्ति और गांधीनगर में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में एक और संक्रमित बताया गया है, लेकिन वह कहां का है यह जानकारी नहीं दी गई। सोमवार को 7 नए मामले सामने आए थे। 



  • जम्मू-कश्मीर; कुल संक्रमित- 55: यहां मंगलवार को संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए। इस केंद्रशासित प्रदेश के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि ये सभी पहले संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए थे। अब इनके संपर्क में आए दूसरे लोगों का पता लगाया जा रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे। राज्य में सबसे ज्यादा 17 संक्रमित श्रीनगर में हैं।

  • तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 74 : यहां मंगलवार को 7 नए मामले सामने आए। सोमवार को 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राज्य में सबसे ज्यादा 24 संक्रमित चेन्नई में हैं।


अंडमान-निकोबार; कुल संक्रमित- 10: अंडमान-निकोबार के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अभिजीत रॉय ने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए 10 लोगों में से 9 निजामुद्दीन में मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें से एक व्यक्ति की पत्नी भी संक्रमित पाई गई थी।



  • तेलंगाना; कुल संकंमित- 77: यहां मंगलवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। सबसे ज्यादा 36 संक्रमित हैदराबाद में हैं। राज्य के मंत्री केटी रामाराव का कहना है कि प्रदेश की सीमा पर दूसरे राज्यों से आए 9 लाख मजदूर हैं। हम हैदराबाद में 170 कैम्प बनाने में सक्षम हैं। उन्हें वहीं जरूरी सामान मुहैया कराने को कहा गया है। 

  • कर्नाटक; कुल संक्रमित- 98: मंगलवार को यहां कोरोना संक्रमण के 7 नए केस आए। राज्य के गृह मंत्री ने बताया है कि दिल्ली की तब्लीगी जमात में प्रदेश के 24 लोग शामिल हुए थे। उन्हें बेंगलुरु में ट्रेस किया गया है। इन्हें और इनके संपर्क में आए 54 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। एक व्यक्ति बीदर में भी संक्रमित मिला है। उसे भी क्वारैंटाइन किया है। 


अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक की मांग- चीन के खिलाफ जैविक युद्ध छेड़ने का केस दर्ज हो


अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्‌ठी लिखी है। इसमें एरिंग ने कहा है कि भारत सरकार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जैसे किसी अंतरराष्ट्रीय फोरम में चीन के खिलाफ जैविक युद्ध छेड़ने का केस दर्ज करना चाहिए। साथ ही इसके एवज में 22 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए) का मुआवजा मांगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ लेकर इस मामले की जांच करानी चाहिए। 


लार्सन एंड टूब्रो 150 करोड़ और जिंदल स्टील ने 25 करोड़ दान दिए
कोरोनावायरस आपदा से निपटने के लिए सरकार को आर्थिक मदद देने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को लार्सन एंड टूब्रो ने 150 करोड़ रुपए, जबकि जिंदल स्टील ने 25 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने का ऐलान किया। नेशनल एग्रिकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नाफेड) ने 5 करोड़ रुपए दान दिए हैं। पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दान दिए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि कोरोनावायरस आपदा में आर्थिक योगदान देने के उद्देश्य से राज्य के ए और बी ग्रेड अफसरों के वेतन में से 50% और सी ग्रेड के कर्मचारियों का 25% वेतन काटा जाएगा।



Popular posts
लाॅकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई / केंद्र ने कहा- अब एक भी प्रवासी मजदूर सड़क पर नहीं है, हमने 22 लाख 88 हजार जरूरतमंदों को खाना और रहने की जगह दी
कलकत्ता हाईकोर्ट / वकील ने कहा- आपको कोरोना हो जाए, आपका कॅरियर बर्बाद हो जाए; जज बोले- न मुझे भविष्य की चिंता और न संक्रमण का डर
ड्रीम कम ट्रू / यामी गौतम ने चंडीगढ़ में लिया घर, 2016 में खरीद चुकी हैं 100 साल पुराना हैरीटेज होम
डिफॉल्टर / विजय माल्या ने लॉकडाउन के बहाने सरकार से मदद मांगी, एक बार फिर कर्ज चुकाने का ऑफर दिया
इंदौर के रेड जोन घोषित किए गए हॉस्पिटल से रिपोर्ट / बेड के नीचे यूरिन, मरीज को टंकी का पानी पिला रहे, सफाईकर्मी अंदर तक नहीं घुस रहे